Crime Information Bureau

अपराध विरोधी राष्ट्रीय संगठन

अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से सम्मानित होंगे पी एन पांडेय *

1 दिसंबर को बिहार के राजगीर में चमकेगा संत कबीर नगर का सितारा*

मेंहदावल, सन्तकवीर
नगर
अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से सम्मानित होंगे जिले के वरिष्ठ पत्रकार व संपादक पी एन पांडेय।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल महामंत्री पी एन पांडेय को धराधाम अंतर्राष्ट्रीय व एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित करने का निर्णय लिया हैं।कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती भवन राजगीर नालंदा बिहार में आगामी 30 नवंबर को आयोजित होगा। पी एन पांडेय ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान मिलना बहुत ही गौरव की बात हैं।इसके लिए धरा धाम समेत विभिन्न आयोजकों को बहुत बहुत धन्यवाद।आपको बताते चले कि पी एन पांडेय विकास खंड मेंहदावल के अंतर्गत ग्राम करमैनी के निवासी हैं इसके पूर्व में भी विभिन्न सम्मान के साथ ही साथ शार्क गौरव सम्मान से भी सम्मानित हो चुके है संपादक पी एन पांडेय जो कि वरिष्ठ पत्रकार के साथ ही साथ स्वतंत्र पत्रकार विजन,पूर्वांचल न्यूज 24, अतुल्य भारत चेतना समेत 8 समाचार पत्रों के संपादक भी हैं।
पी एन पांडेय को अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान मिलने से उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर।जैसी ही पी एन पांडेय को सम्मान मिलने की खबर उनके शुभचिंतकों में मिला उनको बधाई देने वालों ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फ्रामो व फोन कॉल्स के माध्यम से बधाई व शुभकामनाए दी।जिसमे प्रमुख रूप से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी,विधायक अनिल त्रिपाठी,आलोक बर्नवाल,शैलेश सिंह,अतुल सिंह,मिथिलेश धुरिया,कुशल दुबे, प्रशांत श्रीवास्तव,सुनील अग्रहरि,महबूब पठान, नमन सिंह शंकर सहाय सुरज तिवारी धतुरा आदि लोगो ने बधाई दी।

crimeindia
Author: crimeindia

Leave a Comment

Read More