Crime Information Bureau

अपराध विरोधी राष्ट्रीय संगठन

अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार पी.एन पांडेय का हो रहा जगह जगह सम्मान

वरिष्ठ पत्रकार पी.एन.पांडेय को पूर्वांचल न्यूज़ 24 की गोरखपुर की टीम द्वारा महादेव झारखंडी मंदिर के प्रांगण में किया गया सम्मानित

*निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करने पर निश्चित मिलेगी सफलता :-पी एन पाण्डेय

गोरखपुर- अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार व प्रबंध संपादक एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल महामंत्री पी एन पांडेय को धराधाम अंतर्राष्ट्रीय व एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मगध गौरव 2024 सम्मान मिला इस कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती भवन राजगीर नालंदा बिहार में 01 दिसंबर को आयोजित हुआ था, इसके पूर्व में भी विभिन्न सम्मान के साथ ही साथ शार्क गौरव सम्मान से भी सम्मानित हो चुके है प्रबंध संपादक पी एन पांडेय जो कि वरिष्ठ पत्रकार के साथ स्वतंत्र पत्रकार विजन,पूर्वांचल न्यूज 24, अतुल्य भारत चेतना समेत 8 समाचार पत्रों के संपादक भी हैं। पी एन पांडेय को पूर्वांचल न्यूज़ 24 की गोरखपुर की टीम द्वारा महादेव झारखंडी मंदिर के प्रांगण में सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि अजय पाण्डेय संपादक /निदेशक पूर्वांचल न्यूज़24 विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता राणा राहुल सिंह व विशाल जयसवाल उप प्रबंधक जे बी महाजन डिग्री कॉलेज के द्वारा पी.एन.पाण्डेय को सम्मानित किया इस दौरान पी.एन.पाण्डेय ने कहा कि यह सब जो भी संभव हो पाया है वह सब मेरे क्षेत्र वासियों मेरे व मेरे जनपद वासियो और प्रदेश वासियों की सहयोग और आशीर्वाद से संभव हुआ है पी एन पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पूर्वांचल न्यूज़ 24 व स्वतंत्र पत्रकार विजन के संपादक अजय कुमार पाण्डेय व अतुल भारत चेतना के संपादक योगेश कुमार पाण्डेय को दिया और कहा जिन्होंने मुझे प्रबंध संपादक के के पद पर सुशोभित किया साथ ही साथ मेरे अग्रज व आदर्श धरा धाम प्रमुख सौहार्द संत शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पाण्डेय का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं जो अपना आशीर्वाद व कृपा बनाए रखते हैं सबसे प्रथम बात तो यह कहनी है मेरे पूर्वजो व कुल देवी देवताओं के आशीर्वाद से हर काम संभव हुआ है निष्ठा और ईमानदारी के साथ किसी भी क्षेत्र में आप काम करें तो निश्चित ही आपको सफलता प्राप्त होगी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्वांचल न्यूज़ 24 गोरखपुर की टीम के जिला प्रभारी गिरीश नारायण शर्मा, सह प्रभारी संतोष वर्मा, क्राइम जिला प्रभारी स्वयं शाही, ब्लॉक प्रभारी श्रीनाभ पति त्रिपाठी वह ब्लॉक प्रभारी इकबाल अहमद विशाल गुप्ता सहित अन्य पत्रकारगण उपस्थित रहे।

crimeindia
Author: crimeindia

Leave a Comment

Read More