प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर श्री दिनेश चन्द चौधरी के नेतृत्व में उ0नि0 श्री सर्वेश कुमार प्रभारी चौकी घघौवा मय पुलिस टीम द्वारा थाना परसरामपुर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 309/24 धारा 303(2) BNS से संबंधित वाहन संख्या UP 51BC 4938 के साथ अभियुक्त राज सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम खम्हरिया सुजात थाना हरैया जिला बस्ती को अरजानीपुर धरमपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन को दिनांक 21.12.2024 की रात ग्राम केशवपुर से चोरी किया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317 (2) BNS की बढ़ोत्तरी की गयी एवं अग्रीम कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त का विवरण –
1.राज सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी ग्राम खम्हरिया सुजात थाना हरैया जिला बस्ती उम्र करीब 30 वर्ष।
बरामदगी का विवरण –
1. एक अदद हीरो स्प्लेण्डर प्लस रजि0 नं0 UP 51BC 4938 (चोरी की)
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 श्री सर्वेश कुमार चौकी प्रभारी घघौवा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती।
2. हे0का0 जगतनाराण यादव थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।
3. का0 नितेश यादव, का0 सुशील मिश्रा थाना परसरामपुर जनपद बस्ती ।
