Crime Information Bureau

अपराध विरोधी राष्ट्रीय संगठन

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मनाया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम

*नव ज्योति महिला संघर्ष मंडल द्वारा सेंट जोसेफ स्कूल में मनाया गया इस अवसर पर पूर्व में डॉक्टर सत्य पांडे ने उदघाटन किया जिससे गोला बरहमपुर सरदारनगर बड़हलगंज की समूह की महिलाओं ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि ने महिलाओं पर विशेष उद्देश्य पर चर्चा करते हुए महिलाओं के आत्म सम्मान बनाए रखने के लिए महिलाओं को अपनी पहल करनी चाहिए संस्था के सह निदेशक फादर लिज़्जोजो ने अपने संस्था पर विचार रखते हुए प्रकाश डाला इस कार्यक्रम में फादर सिसली सी रीता कंचन इंद्रेश रमाशंकर राहुल अमरेंद्र नीलम विवेक कालिका सारिका आरती सैलानी शाह अलका अर्चना नींबू लाल राधेश्याम शकील आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम की प्रस्तुति संचालन सुप्रिया पांडे ने अपनी कार्यशैली से मनमोहन प्रस्तुति दी

crimeindia
Author: crimeindia

Leave a Comment

Read More