आलमाइटी पब्लिक इण्टर कालेज बृजमनगंज के मेधावी छात्र विशाल विश्वकर्मा ने जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व विद्यालय का मान बढ़ाया है। उसकी सफलता से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। गांधी जयंती के अवसर पर माननीय जिला जज महोदय के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालयों में महात्मा गांधी और स्वच्छता विषय पर निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आलमाइटी के कक्षा 10 के छात्र विशाल विश्वकर्मा पुत्र प्रयाग प्रसाद ने जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। अपने विद्यालय के छात्र के इस उपलब्धि पर प्रबंधक महमूद आलम ने कहा कि विद्यालय में छात्र- छात्राओं के चहुमुखी विकास पर जोर दिया जाता है जिससे उनका सम्पूर्ण विकास हो सके। यही कारण है कि हमारे बच्चे हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार,उप प्रधानाचार्य प्रेमशंकर चौहान,ईश्वर चन्द्र चौरसिया, शबी अहमद,मोहम्मद फारूक सिद्दीकी,दुर्गेश यादव,अशोक कुमार, अंगद प्रसाद,एम० ए० लारी,श्रवण कुमार, मुकेश मिश्र,रियाज अहमद, अभिषेक कुमार,रामपाल यादव, हमीदा बेगम,अम्ब्रीश चौहान, बलराम यादव, एम०ए०सिद्दीकी, रमेश चौहान, सीताराम चौहान, विनय पांडेय समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं ने विशाल की सफलता पर खुशी जताई।