Crime Information Bureau

अपराध विरोधी राष्ट्रीय संगठन

उत्तम स्वास्थ्य के लिए जल का गुणवत्तापूर्ण होना आवश्यक: राकेश मद्धेशिया


नौतनवां

विकास खण्ड नौतनवां के ब्लाक मुख्यालय पर पानी की गुणवत्ता को परखने के लिए जल सखियों में किट वितरण किया गया।
रतनपुर ब्लाक मुख्यालय पर जलशक्ति मिशन के तहत क्षेत्र की जल सखियों को ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने किट वितरित कर ग्राम पंचायतों में प्रत्येक घरों पर जाकर नल के जल की गुणवत्ता परखने का निर्देश दिया।
इस दौरान ग्राम पंचायतों के 70 जल सखियों को पानी की जांच करने के लिए किट प्रदान किया गया।
ब्लाक कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार दूबे ने बताया कि जल सखियों को ग्राम पंचायतों में पानी की गुणवत्ता परखने के लिए किट वितरित किया गया है। जिससे जल सखियों द्वारा पानी की गुणवत्ता की जांच कर जलशक्ति मिशन को रिपोर्ट प्रेषित करेंगी।
इस मौके पर माधुरी, उषा, अमिता, दुर्गावती, निरमा, सुधा गुप्ता, पूनम, रीमा, सरिता, सुशीला, संजनी आदि जल सखियां मौजूद रहीं।

crimeindia
Author: crimeindia

Leave a Comment

Read More