सिसवा बाजार
महराजगंज – जनपद महराजगंज के थाना सिसवा बाजार के स्थित अवंतिका मैरिज हॉल मुस्लिम राष्ट्रीय मंच विंग (आरएसएस) का महा सम्मेलन दिनांक 18 /10 /2023 दिन बुधवार को सम्पन्न हुआ।
आपको बताते चलें कि महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार में स्थित अवंतिका मैरिज हॉल में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (आरएसएस) का महा सम्मेलन आयोजित किया गया। मंच का संचालन डॉक्टर जावेद अख्तर द्वारा अपने शेरओ शायरी के साथ शुरू किया ।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के महा सम्मेलन में राष्ट्रीय संयोजक रजा रिजवी जनपद महराजगंज के स्थानीय सिसवा बाजार के स्थित अवंतिका मैरिज हॉल में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता साथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि “पैगामे इंसानियत व मोहब्बते वतन” की शुरुआत क़ुरआने पाक की तिलावत से की जाएगी।
उसके बाद क़ारी जुनैद अहमद ने क़ुरआने पाक की तिलावत किया। फिर स्वामी मुरारी दास (RSS) राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने कहा मुसलमान भाइयों को नमाज़ पढ़ना चाहिए सही रास्ते पर चलना चाहिए उन्होंने ये भी बताया कि अल्लाह एक है और प्यारे रसूल मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अल्लाह के रसूल हैं उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए। रज़ा रिज़वी राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम मंच पूरे देश मे एक वाहिद संघठन है जो कभी कोई भेद भाव नही रखा इस मंच में सभी एक समान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दुस्तान हम सभी मुसलमानों का सच्चा पक्का वतन है हम सभी को कोई निकाल नहीं सकता हम सभी मुस्लिम भाई भारतीय है और भारत में ही रहेंगे। वहीं पर राष्ट्रीय संयोजक अफजाल ने कहा कि प्यारे रसूल मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अल्लाह के अव्वल व आखिरी नबी है उनके जैसा कोई नबी हुआ ही नहीं। उन्होंने मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के सम्बन्ध में बहुत सारे वाक्यात बयान किए उन्होंने कहा कि इस्लाम झगड़ा फसाद नहीं करवाता इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम देता है क्योंकि मुसलमान मोकम्मल ईमान के साथ होता है।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस का महासम्मेलन कुरआन पाक की तेलावत से शुरू हुआ और राष्ट्रीय गान से समापन हुआ। इस दौरान मो.क़ासिम अंसारी प्रान्त सह संयोजक,
जिला संयोजक- नूर आलम सिद्दीकी, जिला संयोजक युवा प्रकोष्ठ डॉ. जावेद अख्तर, व जिला संयोजक मीडिया प्रकोष्ठ मुन्ना अंसारी, जिला संयोजक पर्यावरण प्रकोष्ठ शम्स तबरेज़ खान, सह संयोजक युवा प्रकोष्ठ इरफान अली, मौलाना अब्बास अली नूरी मदरसा प्रकोष्ठ संयोजक,व तैयब अली चिश्ती जिला सह संयोजक युवा प्रकोष्ठ के साथ साथ व तमाम लोग दूर दराज से आये हुए हज़ारो की संख्या में लोगों ने हाज़िरी दी व मौजूद रहे ।